जियो इस स्मार्टफोन पर दे रही है 20GB अतिरिक्त डाटा

12/11/2017 8:16:58 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए रिलायंस जियो ने Ziox मोबाइल के साथ हाल ही में साझेदारी की है। इसके तहत जिओक्स मोबाइल पर 20जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यूजर के मोबाइल में अतिरिक्त डाटा माय जियो एप्प में वाउचर सेक्शन में 48 घंटे के अंदर क्रेडिट हो जाएगा। वहीं रिलायंस जियो का ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2018 तक के लिए ही वैलिड है।

 

अॉफर

जियो के इस नए अॉफर का फायदा उठाने के लिए  Ziox 4G फोन पर 309 या उससे ज्यादा कीमत का रिचार्ज करवाना पड़ेगा। रिचार्ज पर 4 बार में 5जीबी 4जी डाटा यूजर को मिलेगा। बता दें कि 20 जीबी फ्री डाटा पाने के लिए यूजर को कम से कम 4 बार रिचार्ज कराना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static