यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया pinch-to-zoom फीचर

11/17/2017 2:46:06 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल ने यूट्यूब में कुछ समय पहले एक ऑप्शन एड किया था जो Pixel 2 XL के लिए ही डिजाइन किया गया था। इसका नाम था ‘pinch-to-zoom’ जैस्चर है। यह 16:9 वीडियो को क्रोप कर 18:9 डिसप्ले में फिट कर देता था। वहीं, मार्केट में Pixel 2 XL ही सिर्फ अकेला डिवाइस नहीं है जो 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसलिए अब इस ऑप्शन को दूसरे डिवाइस के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

 

इसके अलावा एंड्रॉयड पर यूट्यूब के लेटेस्ट अपडेट v12.44 में इस अपडेट को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब एप्प के पिछले वेरियंट में यह फीचर अन्य डिवाइसों पर सक्षम नहीं है इसलिए यदि आप इसे आप यूज करना चाहते हैं तो 
Play Store के माध्यम से नया वर्जन 12.44 अपडेट करना होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static