Xiaomi ने अपने यूजर्स के लिए शुरु की यह नई सर्विस

12/26/2017 7:17:42 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए track repair status सर्विस को शुरु किया है। जिसमें अब अाप mi.com पर अपने डिवाइस के रिपेयरिंग स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। जबकि इससे पहले आपको रिपेयर डिवाइस का स्टेटस जानने के लिए स​र्विस सेंटर के चक्कर काटने पड़ते थे।

 

एेसे करें चेक

सबसे पहले अापको mi.com द्वारा किए गए वेबपेज पर जाना होगा, वहां आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी। जिनमें contact/order/service/IMEI/Sn no शामिल है। इसके बाद आपको अपने ​रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेबसाइट पर डालें और सब्मिट करें। इसके बाद आपके डिवाइस की पूरी जानकारी सामने डिसप्ले होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static