अाज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Redmi 4A स्मार्टफोन

11/10/2017 11:13:04 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 4A स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, कंपनी अाज इस स्मार्टफोन के 2जीबी और 3जीबी वाले वेरिएंट को Mi.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराएगी। बता दें कि यूजर्स इस स्मार्टफोन को 5,999 रुपए और 6,999 रुपए की कीमत के साथ प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर अॉप्शन में अापको मिलेगा। 

 

शाओमी Redmi 4A के फीचर्सः

 डिस्प्ले   5 इंच (720x1280 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर     स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट प्रोसैसर
 रैम   2GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   16GB
 माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
  रियर कैमरा    13MP
 फ्रंट कैमरा  5MP
 बैटरी      4100mAh

 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static