दुनिया का पहला माइक्रो-साइज थर्मामीटर सेंसर मॉड्यूल हुअा विकसित

11/26/2017 10:22:02 PM

जालंधर- टैकनोलजी के इस युग में मार्केट में कई नई तकनीक से लैस कई स्मार्टफोन लांच हो रहे है। इसी के तहत  दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी CrucialTec ने स्मार्टफोन के लिए दुनिया का पहला "माइक्रो-साइज थर्मामीटर सेंसर मॉड्यूल" विकसित किया है। यह सेंसर किसी व्यक्ति के शरीर के तापमान को सिर्फ 0.5 सेकंड में मापने में सक्षम होगा। वहीं इस सेंसर की सबसे खास बात इसकी स्पर्शहीन कार्यक्षमता है जिसका मतलब है कि तापमान को मापने के लिए सेंसर को स्पर्श करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह सेंसर -40 और 200 डिग्री सेल्सियस के बीच मनुष्यों या वस्तुओं का तापमान मापने में सक्षम होगा। हांलाकि यह वास्तव में सभी के लिए उपयोगी नहीं हो सकता है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भविष्य मेें इस तकनीक पर और काम करके इसे सभी स्मार्टफोन्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static