विंडोज 10 पर अधारित सैमसंग ने पेश किया नोटबुक 9 पैन लैपटॉप

12/15/2017 9:42:06 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए नोटबुक 9 पैन को लैपटॉप लांच कर दिया है। ये डिवाइस चुनिंदा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस नोटबुक की कीमत के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। नोटबुक 9 पैन 2-इन-1 लैपटॉप है जोकि मैग्नीशियम एल्युमीनियम एलॉय जिसे मैटल 21 नाम से जाना जाता है। इस लैपटॉप के साथ S पैन दिया गया है जो 4096 लेवल्स वाले प्रैशन को पहचानता है और इसकी टिप 0.7 मिमी थिकनेस के साथ है। 

 

वहीं,  जब इसके S पैन को नोटबुक से हटाया जाता है तो ऑटोमैटिकली एयर कमांड के माध्यम से S पैन शॉर्टकट्स, सैमसंग नोट्स और ऑटोडेस्क स्केचबुक जैसे ऑप्शंस की सुविधा मिलती है जिससे यूजर जल्दी से लिखना, ड्रॉ करना आदि कर सके।
  

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 13.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 450nits है। इसके साथ ये लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर व इंटेल HD ग्राफिक्स के साथ है। वहीं, इसमें 16GB DDR4 रैम और 512GB NVMe PCIe स्टोरेज क्षमता है।

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें एक USB टाइप-C पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, , uSD, HP/mic और DC-इन आदि हैं। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 10 पर आधारित है। 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static