कल लांच होगें जियोनी के 8 नए स्मार्टफोन्स

11/25/2017 10:56:07 AM

जालंधर- चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी कल एक साथ 8 स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इन सभी फोन की लांचिग चीन के शेनझेन में होगी और इसके लिए कंपनी ने इनविटेशन भेज दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जियोनी M6, जियोनी M2018, जियोनी S11, S11 प्लस और जियोनी M7 प्लस सहित 8 स्मार्टफोन पेश करेगी। इनमें से Gionee M7 Plus और M2018 हाई एंड डिवाइस होंगे। इसके अलावा इनमें से कई स्मार्टफोन बिना बेजल डिस्प्ले वाले होंगे।हांलाकि कंपनी ने अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी है।
 
कुछ खबरों के मुताबिक लांच होने वाले नए M7 Plus में लेदर लुक के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगी। इसके अलावा इस फोन में 6.43 इंच की फुल-स्क्रीन होगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static