शुरू हुअा Volvo XC40 का प्रोडक्शन, 2018 में भारत होगी लांच

11/23/2017 9:36:35 PM

जालंधर- स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने बेल्जियम में भारत द्वारा निर्मित एक्ससी 40 एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह वोल्वो की लाइनअप में सबसे छोटी एसयूवी है और उम्मीद की जा रही है कि 2018 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में लांच होगी।

 

इस बारे में वहां के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष हाकन सैम्युल्ससन ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने लंबे समय से XC40 उत्पादन की शुरुआत के लिए संयंत्र तैयार किया है और कई दिन और कई घंटे एक शानदार काम किया है। XC40 गेन्ट और वोल्वो कारों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है।

 

बता दें कि वोल्वो XC40 वोल्वो बैज को धारण करने वाली सबसे छोटी एसयूवी है और स्वीडिश मार्क की पहली कार है जो फर्म की नई कम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static