Vodafone ने पेश किया नया प्लान, 10 जीबी डाटा के साथ मिलेंगी कई और सुविधाएं
11/29/2017 4:27:42 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2017_11image_16_27_358893685uh.jpg)
जालंधरः दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए रेड टुगेदर फ़ीचर लांच किया है। कंपनी का दावा है कि इस प्लान में ग्राहक की 20 फीसदी तक बचत होगी साथ ही 20 जीबी तक एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी ने 399 रुपए में बेसिक प्लान उतारा है। यह एक ग्रुप या परिवार के लिए आने वाला प्लान है। इसके तहत यूजर चाहे तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के वोडाफोन नंबर को इसके लिए चुन सकते हैं। यानी आप एक बिल साइकिल में अपने साथ-साथ कुछ लोगों के वोडाफोन नंबर को जोड़ सकते हैं जिसके लिए सिंगल बिल जेनरेट होगा। इसके बिल के भुगतान में ग्राहक की 20% तक सेविंग होगी।
399 रुपए का प्लानः
इस रेड बेसिक प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग, 10 जीबी डाटा और डाटा रोल ओवर की सुविधा दी जा रही है। वहीं, इसमें यूज़र्स बचा हुआ 200 जीबी तक डाटा अगली बिल साइकिल में एड कर सकते हैं। अगर बात करें 499 रुपए वाले प्लान की तो इस रेड टुगेदर के तहत रेड बेसिक में नेटफ्लिक्स, वोडाफोन प्ले, मैग्ज़टर सब्सक्रिप्शन, नेशनल रोमिंग पर मुफ्त आउटगोइंग कॉल, कुछ मुफ्त लोकल/नेशनल एसएमएस या रेड शील्ड डिवाइस सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं नहीं मिलती।