वोडाफोन ने लांच किए दो नए प्लान्स, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
11/14/2017 3:26:11 PM

जालंधरः दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्लान लांच किए है। म ऑपरेटर वोडाफोन ने 458 रुपए और 509 रुपए के अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल वाले प्लान पेश किए हैं।
458 रुपए का प्लानः
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ फ्री रोमिंग, हर दिन 100 एसएमएस और हर दिन 1जीबी डाटा 4जी/3जी की स्पीड पर दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिटिडी 70 दिनों की है। इसमें यूजर्स को 70 दिनों के लिए 70 जीबी डाटा भी दिया जाएगा।
509 रुपए का प्लानः
इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस और हर दिन 1जीबी डाटा 4जी/3जी के स्पीड पर दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिटिडी 84 दिनों की है। वहीं, इसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा दिया जाएगा।