Videocon ने लांच किया ‘ईको सीरीज’ सिक्योरिटी कैमरा
11/10/2017 3:27:16 PM

जालंधर- घर और छोटे कारोबार के लिए वीडियोकॉन ने कम कीमत में ईको सीरीज के नए सीसीटीवी कैमरे लांच किए है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'ईको सीरीज' पेश करने के साथ वीडियोकॉन वॉलकैम का लक्ष्य है- अंतिम उपभोक्ताओं के लिए सीसीटीवी सॉल्यूशंस को लोगो की पहुंच के भीतर बनाना है, जिससे वर्ष 2020 तक 11 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके।
'ईको सीरीज' में 1 MP, 1.3 MP और 2 MP इंडोर व आउटडोर कैमरे तथा 4, 8 एवं 16 चैनल डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) पेश किए गए हैं। यह नई सीरीज अंतिम उपभोक्ताओं को विकल्प देगी की वे अपनी जरूरत के मुताबिक कैमरों एवं डीवीआर के संयोजन को चुन सकें तथा आसानी से प्लग व प्ले कर सकें।
इसके अलावा कंपनी की योजना आगे चल कर आईपी आधारित सॉल्यूशन में भी यह रेंज पेश करने की है। 4 चैनल वाले डीवीआर और 1MP पिक्सल वाले 4 कैमरों (2 इंडोर डॉलर 2 आउटडोर) की कीमत 4990 रुपए (कर अतिरिक्त) है।