ट्विटर जल्द ही अपने यूजर्स के लिए पेश करेगा नया फीचर

11/18/2017 2:14:11 PM

जालंधरः दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर अाए दिन रोज नए-नए प्रयोग कर रहा है। अभी हाल ही में ट्विटर ने ट्वीट के लिए 140 कैरेक्टर की लिमिट और डिस्प्ले नेम में 20 कैरेक्टर की लिमिट को बढ़ाते हुए क्रमशः 280 कैरेक्टर और 50 कैरेक्टर किया है। वहीं अब ट्विटर नए फीचर Tweetstorm की तैयारी में है। यह फीचर उन लोगों के लिए तोहफा साबित होगा जिनके लिए 280 कैरेक्टर भी कम पड़ जाते हैं।

 

Tweetstorm टर्म का यूज ट्विटर चेन ट्वीट के लिए किया गया है। इसके रोल आउट होने के बाद आप एक चेन में पार्ट्स वाइज लंबा ट्वीट कर सकेंगे। इस नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस और एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static