Twitter यूजर्स अब कर सकेंगे 280 करैक्टर वाले ट्वीट
11/8/2017 10:41:46 AM

जालंधरः दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 140 कैरेक्टर वाले ट्वीट की लिमिट को 280 कैरेक्टर तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि कैरेक्टर की लिमिट को बढ़ाने की प्रक्रिया को ट्विटर ने सितम्बर के महीने से शुरू किया था और टेस्टिंग के बाद अाखिरकार इसे लागू कर दिया गया है। कैरेक्टर लिमिट के बढने से यूजर्स अब अपनी मन की पूरी बात को अौर भी अासानी से व्यक्त कर सकेंगे।
Excited to share that after weeks of extensive data analysis and feedback, we’re expanding our character limit to 280! Read more about what we learned and how we came to this decision here: https://t.co/BcJnnpedjf
— Aliza Rosen (@alizar) November 7, 2017
अापको बता दें कि शुरुआत में ट्विट की करैक्टर लिमिट 160 थी जिसके बाद इसकी सख्या 140 पर सीमित कर दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, करैक्टर्स की संख्या लिमिटेड होने की वजह से कई बार यूजर्स को कुछ खास शब्द हटाने पड़ते थे। वहीं कई बार तो इस वजह से लोग ट्वीट ही नहीं करते थे। ट्विटर को भरोसा है कि अब करैक्टर लिमिट के बढ़ने से अधिक लोग ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करेंगे।