इस कारण बंद हुए Twitter के एक दर्जन अकाउंट

2017-12-09T15:39:10.123

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अपनी कंटेंट पॉलिसी को लेकर बार-बार घिरती नजर आ रही है। वहीं अब ट्विटर ने बीते 24 घण्टो में एक दर्जन से अधिक अकाउंट्स पर रोक लगाई थी और ये सभी अकाउंट दुनियाभर में अलग अलग यूज़र्स के थे। अकाउंट बंद किए जाने के बाद अकाउंट पर 'विथहेल्ड' का मार्क नजर आ रहा था।

 

कंपनी के अनुसार प्रोग्राम में किसी बग के आने की वजह से ट्विटर पर इस तरह की समस्या आ रही हैऔर कंपनी ने बताया कि बग का पता लगाया जा चुका है तथा जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

 

बता दें कि ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार उसकी नीतियों का उल्लंघन करने पर सामान्य तौर पर ट्विटर यूज़र का अकाउंट कुछ समय के लिए या हमेशा के लिए ब्लॉक किया जाता है।

Punjab Kesari