ग्लोबल डेब्यू से पहले ही टोयोटा ने तस्वीर में दिखाई Avalon

12/14/2017 4:10:17 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी 5वीं जनरेशन Avalon सिडान कार की एक तस्वीर को टीज किया है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई कार को नॉर्थ अमरीका इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश कर सकती है। इस टीज की गई तस्वीर से पता चलता है कि इस कार में भी संभवतः पिछली जनरेशन वाली ऐवेलॉन सिडान से टू-टियर्ड बड़े आकार की ग्रिल लगाई गई है।

 

माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को नए टोयोटा ग्लोबल आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बना सकती है और इंजन की बात करें तो टोयोटा 2019 ऐवेलॉन में 3.5-लीटर का इंजन दिया जा सकता है जो हाईब्रिड मोटर से लैस है, वहीं कार के साथ 2.5-लीटर का इंजन भी दिया जा सकता है जिसके साथ इलैक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।


इसके अलावा सेफ्टी के मामले में भी 2019 टोयोटा ऐवेलॉन में टोयोटा की सेफ्टी सेंस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-डिपार्चर वॉर्निंग और अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे हाईटेक फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि इस नाई कार की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static