इस टेलीकॉम कंपनी ने अपने पैक में किया बदलाव, मिलेगा प्रतिदिन 2GB डाटा
12/13/2017 9:00:14 PM

जालंधर- भारतीय टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Vodafone ने अपने 348 रुपए वाले पैक में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत यूजर्स को अब प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं कंपनी ने अपने इस पैक को अगस्त महीने में लांच किया था और तब यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलता था।
Vodafone 348 रुपए
इस पैक की वैधता 28 दिनों की है और प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, रोमिंग में भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आउटगोइंग कॉलिग मिलेगी। हालांकि यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त बातें कर सकता है और हफ्ते में यह सीमा 1000 मिनट की है।
बता दें कि अगर आप निर्धारित सीमा से ज़्यादा बात करते हैं तो हर कॉल के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा 348 रुपए वाले प्लान को वोडाफोन एप्प या वेबसाइट से रिचार्ज कराने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।