मोटो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ देखा गया ऑनलाइन
11/29/2017 3:51:13 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2017_11image_15_51_034497685jk.jpg)
जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपने मोटो Z प्ले स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी कर सकती है। इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया था। वहीं,अब इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा गया है, जिसे PhoneArena ने रिपोर्ट किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो Z प्ले को सिंगल-कोर टेस्ट में 863 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 4447 अंक मिले हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले है। ये स्मार्टफोन 2.0GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर व एड्रिनो 506 GPU के साथ चलता है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।