बुधवार को लांच होगा हॉनर का यह स्मार्टफोन

1/15/2018 11:47:45 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी हॉनर अपने 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लांच कर सकती है। बता दें कि हॉनर 9 लाइट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। Honor 9 Lite को दिसंबर, 2017 में चीन में सबसे पहले लांच किया गया था। हॉनर द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में 17 जनवरी को भारत में हॉनर 9 लाइट लांच करने का ज़िक्र है। यह लांच इवेंट राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। 
 

कीमत की बात करें तो, हॉनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 चीनी युआन(करीब 11,700 रूपए) है। जबकि 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,499 चीनी युआन(करीब 14,600 रूपए) में लांच किया गया है। फोन का 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,799 चीनी युआन(करीब 17,500 रूपए) में मिलता है। भारत में भी स्मार्टफोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें HiSilicon Kirin 659 ऑक्टाकोर प्रोसैसर हो सकता है। इसको दो वेरियंट में पेश किया जा सकता है। इसमें 3जीबी रैम/4जीबी रैम हो सकती है। वहीं, इस फोन में 32जीबी/64जीबी इंटर्नल स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर और सैल्फी कैमरे दिए गए है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। 

 

कनैक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static