8000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है ये स्मार्टफोन
1/13/2018 5:09:49 PM

जालंधरः अगर अाप भी दमदार फीचर्स से लैस और अच्छी रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो ये खबर अापके लिए खास हो सकती है। वहीं, भारत में पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है। इनमें भी मिड बजट और स्टार्टिंग बजट स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा और पसंद किया गया है। आज हम आप को 8000 से अंदर आने वाले उन स्मार्टफ़ोन के बारे में बताएंगे, जो आप के बजट में भी होंगे और आप को ज्यादा से फीचर भी देंगे।
शाओमी रेडमी 5A-
कीमतः 6,999 रुपए
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD IPS 720p डिसप्ले दी गई है। यह 1.4GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3GB RAM और 32GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000एमएएच की बैटरी दी गई है।
यू यूनिक 2-
कीमतः 6,999 रुपए
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन यू यूनिक 2 एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500एमएएच की बैटरी दी गई है।
पैनासॉनिक P55 मैक्स-
कीमतः 7,999 रुपए
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच एचडी 720पी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल मैमोरी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इनफोकस टर्बो 5 प्लस-
कीमतः 7,999 रुपए
इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में माली T-860 GPU दिया है। इसमें रैम 3जीबी और इंटर्नल स्टोरेज 32जीबी दी गई है। वहीं, इस फोन में 4850 mAh की बैटरी दी गई है।