ये 4 एप्प जो अापके फोन की बैटरी को करती है जल्दी खत्म

11/21/2017 1:06:35 PM

जालंधरः अगर अाप भी अपने फोन की बैटरी लंबे समय तक चलाना चाहते है तो इन 5 एंड्रॉयड एप्प को अपने फोन से जितना जल्दी हो सके हटा दें। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी AVG ने एप्प की एक लिस्ट जारी जिनमें सबसे ज्यादा बैटरी यूज होने को एप्प के नाम है। 
 


कैंडी क्रश सागाः

यह गेंम वैसे तो काफी पॉपुलर है, लेकिन एवीजी के मुताबिक सबसे ज्यादा बैटरी को खत्म करती है।  

 

Facebook

फेसबुक की जगह अगर अाप फेसबुक लाइट का इस्तेमाल करते है तो इस एप्प को अनइंस्टॉल कर दें। क्योंकि यह एप्प भी काफी बैटरी खत्म करती है। 

 

लॉकर और सिक्योरिटी एप्पः

बैटरी और डाटा खपत करने में सिक्योरिटी और एप्प लॉकर भी बहुत आगे हैं। एंटीवायरस वाले एप्प लगातार आपके फोन को स्कैन करते हैं जिसके कारण बैटरी जल्दी खत्म होती है।

 

WhatsApp

व्हाट्सएप्प कि बिना तो आप शायद ही रह सकते हैं, लेकिन बता दें कि इस एप्प से भी बहुत बैटरी खत्म होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static