आॅटो एक्सपो में यूएम मोटरसाइकल्स लांच करेगी 230 सीसी वाली नई क्रूजर
1/13/2018 8:02:12 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी यूएम आॅटो एक्सपो में अपनी नई क्रूजर बाइक लांच करने वाली है। इस मोटरसाइकल में 230सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा जोकि 19 बीएचपी की पीक पावर को जेनरेट करेगा। माना जा रहा है कि इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक से होगा। हांलाकि अभी तक इस बाइक की कीमत का कोई खुलासा नही हुअा है।
इस नई क्रूजर बाइक का डिजाइन भी रेनिगेड मॉडल्स जैसा ही होने की उम्मीद है। जिसमें बड़े हेडलैम्प, कॉम्पैक्ट विंडशील्ड, एनलॉग और डिजिटल डिस्प्ले, चंकी फ्यूल टैंक आदि शामिल होंगे। वहीं इसमें लो पोजिशन राइडर सीट होगी जो कि बैठने में बेहतरीन अनुभव देगी और स्प्लिट पिलिअन राइडर सीट भी इसमें दी जाएगी। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए मोटरसाइकल को डिस्क ब्रेक्स से लैस किया जाएगा और दोनों पहिए काले रंग के होंगे और ये अलॉय वील्ज होंगे।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि बाइक में कम्फर्ट के लिए पिलिअल बैकरेस्ट और बाइक में यूएम एलईडी टेललाइट भी दे सकती है। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।