2018 के अाईफोन में शामिल होगी नए डिजाइन की बड़ी बैटरी

12/8/2017 10:10:50 PM

जालंधर- बैटरी स्मार्टफोन के अंदर सबसे ज्यादा जगह लेती है और इसी को देखते हुए एप्पल अब एेसी अाकार की बैटरी पर काम कर रहा है जिसमें बैटरी का साइज बढ़े लेकिन अाईफोन की मोटाई पर कोई असर ना पड़े। जानकारी के मुताबिक एप्पल अपने 2018 की iPhones लाइनअप के लिए एक एल आकार की बड़ी क्षमता वाली बैटरी पर काम कर रही है जिससे अाईफोन की मोटाई पहले जैसी रहे।


बता दें कि कंपनी ने आईफोन एक्स में एक एल-आकार के में 2 बैटरी असेंबली की थी। वहीं अब एप्पल एक एेसी बैटरी एल आकार की बैटरी पर काम कर रहा है जोकि 3,400mAh की हो और आईफोन एक्स की बैटरी से 12% अागे हो। अब देखना होगा कि कंपनी अपनी इस योजना में कितनी सफल हो पाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static