Sony ने अपने नए अॉडियो सिस्टम भारत में किए लांच

12/14/2017 11:14:16 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने अाज अपने दो नए SA-D40 और SA-D20 स्पीकर लांच किए है। कीमत की बात करें तो D40स्पीकर की कीमत 7,990 रुपए और SA-D20 स्पीकर की कीमत6,990 रुपए रखी गई है। यूजर्स को यह स्पीकर भारत में सोनी स्टोरों और इलैकट्रिक स्टोरो पर उपलब्ध किए जा सकते है।
 
 

स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो SA-D40 और SA-D20 स्पीकर में क्वॉलकाम और 2.1 चैनल अॉडियो सिस्टम दिय़ा गया है। इस का मतलब कि SA-D40  में 4 स्पीकर और एक 60 हटर्ज सबबूफर के साथ अाता है और इस के साथ ही SA -D20 में 2 स्पीकर और एक सबबूफर दिया गया है। 

 

बता दें कि यह स्पीकर टैलीविजन और स्मार्टफोन्स दोनो के लिए तैयार किए गए है। यह कनैक्टिविटी के साथ अाते है। इसके अलावा टीवी के साथ जोडने के लिए एक केवल की सहूलत दी गई है। इस डिवाइस को सोनी रिमोट द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है और स्पीकर में AUX और USB की सहूलत भी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static