सोनी ने लांच किए चार नए नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स

11/25/2017 1:31:09 PM

जालंधरः जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपनी नॉइज कैंसलेशन सीरीज के दौरान अपने चार नए हैडफोन्स पेश किए है। इन नए हैडफोन्स में WH-1000XM2, WH-H900N, WF-1000X और WI-1000X शामिल है, जिनकी कीमत क्रमश: 29,990 रुपए, 18,990 रुपए, 14,990 रुपए और 21,990 रुपए रखी गई है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि 'WH-1000XM2' और 'WF-1000X' में पर्सनल और ऐटमॉसफेरिक प्रेशर ऑप्टिमाइजिंग फीचर्स है, जो यूजर्स के सुनने के तरीके के हिसाब से खुद को अजस्ट कर लेता है और बेहतरीन अनुभव मुहैया कराता है। 

 

WH-1000XM2-

इसकी बैटरी लाइफ ऑडियो केबल के साथ 40 घंटे और वायरलेस मोड में 30 घंटे है। इसमें क्विक चार्ज सिस्टम है, जो 10 मिनट चार्ज करने पर 70 मिनट की बैटरी लाइफ देती है।

 

WH-H900N-

डब्ल्यूएच-एच900एन' में क्विक अटेंशन मोड है, जो सुनने के एक्स्पीरियंस को कंट्रोल करने का शानदार तरीका प्रवाइड है। 

 

WF-1000X-

डब्ल्यूएफ-1000एक्स' एक चार्जिंग केस के साथ आता है, जो 9 घंटे तक चलता है।

 

WI-1000X-

'डब्ल्यू1-1000एक्स' सोनी की इंटेग्रेटेड टेक्नॉलजी 'सेंस इंजन' के साथ आता है, जो हर आवाज के लिए पर्सनाइज एक्स्पीरियंस मुहैया कराता है और हर किसी की जरूरतों के हिसाब से ढल जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static