लांच से पहले सोनी H8216 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक
12/18/2017 3:21:21 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी जल्द ही अपने Sony H8216 स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। बता दें कि सोनी अपने इस स्मार्टफोन को अगले साल 2018 में लांच करेगी। जानकारी के अनुसार, Sony के नए स्मार्टफोन को मॉडल नंबर H8216 के साथ ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। इसमें स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन भी लीक हुईं हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.48 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। बता दें कि यह डिवाइस IP65/68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा जो कि इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन में दो 12-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर बैक में होंगे। और सेल्फी के लिए 15-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,130mAh की बैटरी भी हो सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
