स्नपैचैट अब पहचानेगा तस्वीर में दिखने वाले ऑब्जेक्ट

11/29/2017 2:18:47 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग एप्प स्नैपचैट अब फोटो में दिख रहे सब्जेक्ट को पहचान कर उसी के हिसाब से आपको फिल्टर सजेस्ट कर सकेंगे। बता दें कि अगर अाप फोटो को क्लिक करने के बाद राइट स्वाइप करते है तो अाप इन फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर पिछले हफ्ते से ही यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर फिलहाल कुछ कैटिगरीज जैस कंसर्ट, बीचेज, पेट्स, स्पोर्ट्स और खानपान के लिए उपलब्ध है। यह फीचर कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव इवान स्पीजेल की उस घोषणा के बाद आया है, जब उन्होंने कहा था कि कंपनी घाटे में जा रही कमाई के चलते एप्प को जल्द ही रीडिजाइन करके लांच करने जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static