जल्द लांच हो सकता है Sharp FS8018 स्मार्टफोन
12/27/2017 2:02:23 PM
जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शार्प अाने वाले समय में नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को Sharp FS8018 के नाम से पेश कर सकती है। हाल ही में Sharp FS8018 फोन को बेंचमार्किंग साइट Geekbench और चीन के टेलीकॉम रेगुलेटरी बॉडी TENAA पर देखा गया था।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर क्लाक 2.2 GHz का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया जाएगा। इसके पहले वेरियंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज के लिए दिया जा सकता है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज के तौर पर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 या स्नैपड्रैगन 630 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया जा सकता है। फोन में 12-मेगापिक्सल के साथ 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,100एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।