Sarahah एप्प में शामिल हुअा नया फीचर

12/8/2017 12:48:14 PM

जालंधरः कुछ महीने पहले भारत में एक नई एप्प पेश की गई है जिसका नाम Sarahah है। भारत में यह एप्प काफी पॉपुलर हो चुकी है। इसका इस्तेमाल  सोशल मीडिया पर लोग इसमें भेजे गए मैसेज जम कर शेयर कर रहे थे। इस एप्प को साउदी अरब के एक डेवेलपर जैनुलआबेदिन ने यह एप्प बनाया था। वहीं, अगर अापने इस एप्प को यूज किया है या आपको इस पर किसी ने फीडबैक भेजा है तो अब आप रिप्लाई भी कर सकते हैं। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही है। लेकिन अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स सराहा पर भेजे गए मैसेज को इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आने वाले कुछ समय में यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आएगा।जानकारी के लिए बता दें कि सराहा ने एक साल में ही दुनिया भर में 240 मिलियन कस्टमर्स बटोरे हैं, जबकि कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से भी कम में सराहा पर 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज किए गए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static