Samsung के इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगी एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट

11/27/2017 10:22:04 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोन को हाल ही में Oreo का बीटा अपडेट दिया था। हालांकि अभी भी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर इस लिस्ट में दिए गए किन डिवाइस को एंड्रॉयड Oreo का अपडेट मिलने ही वाला है।

 

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के 36 स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड Oreo का अपडेट मिल सकता है। इस लिस्ट में सैमसंग के लगभग दो साल पुराने सैमसंग गैलेक्सी S6 और S6 एज स्मार्टफोन होने वाले हैं। इसके अलावा अगर A सीरीज की बात करें तो इस लिस्ट में गैलेक्सी A5, Galaxy A7 और Galaxy A3 के 2018 एडिशन भी शामिल हैं। बता दें कि जब यह स्मार्टफोन लांच होगें, उस समय समय इन्हें एंड्रॉयड Oreo के साथ ही लांच किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static