सैमसंग ने Galaxy Note8 X 99AVANT का लिमिटेड एडिशन किया लांच

12/18/2017 2:50:21 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy Note8 का X 99AVANT लिमिटेड एडिशन लांच कर दिया है। बता दें कि लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किए गए इस डिवाइस के केवल 99 यूनिट ही बाजार में उपलब्ध होंगे, जैसा कि इसके नाम से भी स्पष्ट होता है। इस स्मार्टफोन के 256जीबी वेरियंट की कीमत KRW 1,991,000 यानी लगभग 1,17,376.42 रुपए है।

 

जानकारी के अनुसार, Galaxy Note8 X 99AVANT स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन के बैक पैनल में डिजाइन किया हुआ केस दिया गया है। जिस पर वहां के कलाकार Han Sueng-Woo के हस्ताक्षर मौजूद हैं। बता दें कि Galaxy Note8 X 99AVANT लिमिटेड ए​डिशन केवल कोरिया में ही उपलब्ध होगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 64-bit Exynos 8895 आॅक्टाकोर प्रोसैसर पर कार्य करता है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। 
 


कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 12-मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा है जो f/1.7 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। जबकि दूसरा 12-मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो लेंस है जिसमें f/2.4 अपर्चर और OIS दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। कनैक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट, 4G वोएलटीई, ब्लूटुथ 5.0, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static