बिक्री के लिए उपलब्ध हुए सैमसंग Galaxy S8 और S8+ स्मार्टफोन्स
11/14/2017 1:31:04 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लांच किया था। वहीं, अब इन स्मार्टफोन्स को अब यूएस में माइक्रोसॉफ्ट के आॅनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।माइक्रोसॉफ्ट स्टोर AT&T और वेरिज़ोन Verizon से अनलॉक और कैरियर डिवाइस की पेशकश कर रहा है।
कीमत की बात करें तो Galaxy S8 की कीमत $724.99 और वेरिजॉन मॉडल की कीमत $720 है। जबकि AT&T वाले मॉडल की कीमत $749.99 है। वहीं अनलॉक्ड Galaxy S8+ के वेरिजॉन मॉडल की कीमत $840 और AT&T के लिए $849.99 है। वहीं, इसके साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर $150 से अनलॉक किए गए S8 और S8 + को ऑफर करेगा।