सैमसंग Galaxy S8+ SMARTgirl का लिमिटेड एडिशन हुअा लांच

11/30/2017 10:47:42 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने  Galaxy S8+ स्मार्टफोन ग्लोसी पिंक रोज कलर स्पेशल एडिशन को पेश किया है। फर्म इस फोन की मार्केटिंग SMARTgirl लिमिटेड एडिशन Galaxy S8+ के नाम से कर रही है। वहीं, सैमसंग ने इसके साथ ही Swarovski designed fashion case को एड किया है। इस एडिशन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और Madrid में मौजूद Orange center से खरीदा जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 72,629 रुपए रखी गई है। 

 

सैमसंग Galaxy S8+ के स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2-इंच की सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिस्प्ले दी गई है। इस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आ​धारित इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, जिसमें दो सिम या फिर एक माइक्रोएसडी और एक सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static