रिलायंस जियो जल्द लांच करेगी अपनी VR एप्प
11/10/2017 2:45:35 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 2018 में अपनी वीआर एप्प को लांच करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए इंग्लैंड के बर्मिंघम सिटी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ साझेदारी कर सकती है।
बरमिंघम सिटी विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि भविष्य में साझेदारी की संभावनाओं की तलाश के लिए और यह जानने के लिए वचरुअल रियलिटी (वीआर) पेशेवरों की अगली पीढ़ी को किस प्रकार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने अन्य टेलीकॉम प्लेयर्स को लगभग पीछे छोड़ दिया है। भारत की नवीनतम दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, इसने देश में जियो के बाजार हिस्सेदारी को 11 प्रतिशत तक लाने में मदद की है।