इनफ़ोकस टर्बो 5 की कीमत में हुई सीमित समय के लिए कटौती

11/18/2017 11:28:45 AM

जालंधरः  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने कुछ महीने पहले इनफ़ोकस टर्बो 5 को 2 जीबी / 3 जीबी रैम के साथ दो वेरियंट में पेश किया था। वहीं अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपए की कटौती की गई है। इसमें 16जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए और 32जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपए है। कीमत में कटौती करने के बाद, इनफोकस टर्बो 5 16 जीबी वेरियंट की कीमत अब 6,49 9 रुपए रह गई है। कटौती 30 नवंबर तक सीमित समय के लिए की गई है। 

इनफ़ोकस टर्बो 5 के फीचर्सः

 डिस्प्ले      5.2 इंच (1280 x 720 पिक्सल)
  प्रोसैसर     क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसैसर
 रैम       2GB/3GB
 इंटर्नल  स्टोरेज 16GB/32GB 
 माइक्रोएसडी  कार्ड  32GB
 रियर कैमरा  13MP  
  फ्रंट कैमरा  5 MP
 बैटरी    5000mAh
 ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0नॉगट  
 कनैक्टिविटी    4G VoLTE, वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static