PTron ने लांच किए नए ईयरफोन, कीमत 699 रुपए

1/15/2018 11:11:28 AM

जालंधर - एक्सेसरी ब्रांड PTron ने हाल में ही नए पेयर ईयरफोन का खुलासा किया था, जिस को PTron Boom 4D नाम दिया गया था। यह ईयरफोन एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ पेश हुए हैं।

स्पेसिफिकेशन -

यदि बात करें इस पैटरोन बूम 4D ईयरफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन ईयरफोन में 6mm ड्यूल डायनामिक डराईवरों के समर्थ है। रिपोर्ट के अनुसार 20 -22,000Hz की आवृति रेंज में काम कर सकता है। ईयरफोन की सेंसिटिविटी 110db -3db और 16ohms दी गई है। इस लिए यूजर्स को पैटरोन बूम 4D ड्राइव करने के लिए एक बाहरी amp की ज़रूरत नहीं होगी। इसके इलावा ईयरफोन में इन लाईन माईक्रोफोन और वोलियम कंट्रोल के साथ गोल्ड -पलेटिड 3.5mm स्टीर्यो AUX जैक के साथ दिया गया है। 

 

कीमत और उपलब्धता -

पैटरोन बूम 4D ईयरफोन आफरैड्ड /ब्लैक, गोल्ड /ब्लैक और सिलवर /वाइट बंजरपन आप्शन के साथ 699 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध होगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static