Detel ने शानदार फीचर्स के साथ पेश किये पावरबैंक्स
12/24/2017 11:39:27 AM
जालंधर - इलैक्ट्रॉनिकस ब्रांड Detel कंपनी ने हाल में ही दो नए पावरबैंक्स पेश किए हैं, जिन को D10000 और D12500 नाम के साथ पेश किया गया है। इन पावरबैंक्स को भारत में बनाया गया है और जिस कारण इन्हें 'मेड इन इंडिया'के साथ टैग किया गया है। कीमत की बात करें तो इसमें D12500 पावरबैंक को 899 रुपए और D10000 पावरबैंक को 699 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्सः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें D12500 पावरबैंक्स में 12,500एमएएच और D10000 में 10,000एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनो डिवाइस में फास्ट चार्जिंग और बैटरी लाइफ साइकिल के लिए RISC माइक्रो प्रोसैसर दिया गया है। दोनों डिवाइस में सिंगल DC 5V /2A इनपुट्ट पोर्ट और तीन DC 5V /2A अउटपुट्ट पोर्टस दिए गए हैं।D12500 और D10000 दोनों पावरबैंक्स आई. ओ. ऐस्स. और ऐंड्रॉयड डिवाइस के अनुकूल है। वहीं, इन पावरबैंकस को कंपनी की बैवसाइट से खरीदा जा सकता है।