भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन वीडियो कंटेट देखते है लोग

12/13/2017 11:31:37 AM

जालंधरः अाज के समय में स्मार्टफोन्स की बिक्री लगातार बढती ही जा रही है। वहीं, भारत में जियो 4G नेटवर्क के अाने के बाद लोग सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल करते है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा ओवर-द-टॉप) वीडियो कंटेट की खपत होती है और उसके बाद थाईलैंड और फिलिपींस का नंबर है।

 

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, भारत में, दर्शक सप्ताह में 12.3 घंटे वीडियो कंटेट देखते हैं, जबकि जापान में सबसे कम 6.2 घंटे वीडियो सामग्री प्रति सप्ताह ऑनलाइन देखी जाती है। स्मार्टफोन पर ऑनलाइन वीडियो देखने में भारतीय (44 फीसदी) तक शामिल है। जबाकि जापानी लोगों ने 50 फीसदी वीडियो सामग्री गैर-मोबाइल डिवाइसों पर ओटीटी सेवाओं के माध्यम से देखी। 70 फीसदी भारत के लोगो का कहना है कि वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके बाद 56 फीसदी लोगों ने कहा कि तेजी से शुरू होना भी उनके लिए महत्वपूर्ण है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static