21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा OnePlus 5T स्मार्टफोन

11/17/2017 10:19:10 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 5T को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 5 का अपग्रेड वर्जन है। जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus का यह स्मार्टफोन 21 नवंबर को भारत में अमेजन इंडिया और Oneplusstore.in के माध्यम से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

 

कीमत
वनप्लस 5टी की भारत में कीमत 32,999 रुपए से शुरू होगी। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपए में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेंगे। 


 
OnePlus 5T के फीचर्सः 

 डिस्प्ले    6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल)
 प्रोसैसर       2.45 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 
 रैम    6GB और 8GB
 इंटर्नल  स्टोरेज       64GB और 128GB
 रियर कैमरा   20MP का  ड्यूल 
 फ्रंट कैमरा     16 MP
 बैटरी  3300mAh
 ऑपरेटिंग  सिस्टम     एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजन ओएस
 कनैक्टिविटी   4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटुथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी
 सेंसर     प्रॉक्सिमिटी, आरजीबी और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static