बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा वनप्लस 5T स्मार्टफोन

11/28/2017 11:42:58 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने वनप्लस 5T को लांच किया था। वहीं, अाज अाप इसे अमेजन पर ओपन सेल के माध्यम से  आसानी से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 6GB रैम व 8GB रैम वाले दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए, जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर ही सेल के लिए उपलब्ध है।

 

बता दें कि इसके अलावा अमेजन पर इस स्मार्टफोन की खरीदी के साथ कुछ दिलचस्प ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जिसमें यदि ग्राहक वनप्लस 5T को HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर खरीददते हैं तो उन्हें 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं आइडिया यूजर्स को वनप्लस 5T की खरीद पर 1000GB डाटा 18 महीने के लिए मिलेगा।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static