वनप्लस 5 को मिलना शुरू हुआ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का बीटा वर्जन
11/27/2017 9:03:42 PM
जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस के स्मार्टफोन वनप्लस 5 के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। एंड्रॉयड का यह नया वर्जन ओपन बीटा 1 का हिस्सा होगा और कई नए फीचर्स के साथ आएगा।
ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम के ओपन बीटा वर्जन के साथ कुछ बेहतरीन फीचर्स जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, पासवर्ड ऑटो फिल, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन और न्यू क्विक सेटिंग्स डिजाइन्स मौजूद होंगे। इसके अलावा इस फोन में सिक्यॉरिटी पैचेस को भी अपग्रेड किया गया है और साथ ही ओरियो 8.0 नोटिफिकेशन डॉट्स और न्यू फोल्डर डिजाइन फीचर्स के साछ आ रहा है। इसमें आप क्लिक की गई फोटोज को डायरेक्ट अपलोड भी कर सकते हैं।
बता दें कि बीटा सॉफ्टवेयर में कुछ एरर और बग्स भी हो सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फ्लैश इंस्ट्रक्शन भी अपलोड किए हैं। एक बार बीटा वर्जन डाउनलोड करने के बाद यूजर्स फ्यूचर वर्जन को भी प्राप्त कर सकेंगे।

