OnePlus 3 और OnePlus 3T में भी दिया जा सकता है फेस अनलॉक फीचर
12/29/2017 10:15:02 PM

जालंधर- हाल ही में खबर अाई थी कि OnePlus 5 स्मार्टफोन में जल्द ही OnePlus 5T का फेस अनलॉक फीचर शामिल किया जाएगा। वहीं अब एक नई खबर सामने अाई है जिसमें बताया गया है कि कंपनी फेस अनलॉक फीचर को OnePlus 3 और OnePlus 3T स्मार्टफोंस में भी शामिल कर सकती है।
OnePlus 3 and 3T users, make yourselves heard! 📣 https://t.co/dP2GB0zE7E
— Carl Pei (@getpeid) December 28, 2017
इसके तहत OnePlus के Co-Founder Carl Pei ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होने कहा है कि “OnePlus 3 and 3T users, make yourselves heard”। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इन दोनो स्मार्टफोन्स में फेस अनलॉक फीचर को शामिल किया जा सकता है।
बता दे कि OnePlus 5T स्मार्टफोन को हाल ही में लांच किया गया है और इसे OnePlus 5 स्मार्टफोन को लांच करने के 5 महीने के अन्दर ही पेश कर दिया गया है। हालाँकि दोनों ही स्मार्टफोंस कई मामलों में एक जैसे हैं लेकिन डिसप्ले और कुछ अन्य फीचर्स जैसे फेस रिकग्निशन आदि को नए फ्लैगशिप में ही शामिल किया गया है।