वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के सबसे पुराने तारों को खोजा

2017-11-25T16:48:30.933

जालंधर- अमरीका की जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के कुछ सबसे पुराने तारों की खोज की है। इन तारों को कूल सब-ड्वार्फ्स के नाम से भी जाना जाता है और ये सूर्य के मुकाबले ज्यादा उम्र वाले और ठंडे होते हैं।

 

इस अध्ययन के मुख्य अधिकारी वेइ-चुन जाओ ने कहा कि हमारी सौर प्रणाली के पड़ोस में बहुत बड़ी संख्या में वयस्क तारे हैं, इसलिए हमें उन्हें खोजने के लिए आकाशगंगा में और दूर जाना होगा।


वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले महीने हमारे सौरमंडल से होकर गुजरे गहरे, लाल रंग और सिगार के आकार वाले पिण्ड जैसे किसी भी ब्रह्माण्डीय पिण्ड को इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। वैज्ञानिकों ने इसे तारों के बीच मौजूद रहने वाले क्षुद्रग्रह की श्रेणी में रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static