Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे है कई अॉफर्स

11/14/2017 10:44:40 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया के दो स्मार्टफोन्स पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया दे रही है। एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर मिलने वाले Nokia 6 और Nokia 8 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ ही कई आकर्षक कैशबैक ऑफर भी मौजूद हैं।

 

अमेजन इंडिया पर 13 से 17 नवंबर तक Nokia Week का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नोकिया स्मार्टफोन्स पर 3,500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपए का एडिशनल कैशबैक भी दिया जा रहा है। Nokia 6 पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 14,999 रुपए से कम होकर 12,499 रुपए रह जाती है। लेकिन, इस डिस्काउंट को सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए पेश किया गया है। 

 

बता दे कि अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आप Nokia Week में 1,500 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए नॉन प्राइम मेंबर्स को अमेजन पे से भी भुगतान करना होगा। भुगतान करने के 21 दिनों के अंदर उपभोक्ता को 1,500 रुपए का कैशबैक अमेजन पे में आ जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static