Nokia 9 के बारे में सामने अाई यह खास जानकारी

11/28/2017 10:15:02 PM

जालंधर- एचएमडी ग्लोबल द्वारा बेचे जा रहे नोकिया ब्रांड्स के स्मार्टफोन में अब जल्द ही एक और डिवाइस जोड़ा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कॉमर्स साइट अमेज़न यूएस पर नोकिया 9 के कवर को लिस्ट किया गया है। नोकिया 9 के मोबाइल कवर के सामनें आने से यह ​साफ हो जाता है कि नोकिया का अगला स्मार्टफोन भी जल्द ही टेक बाजर में दस्तक देगा। नोकिया 9 के मोबाइल कवर को देखकर फोन के डिजाइन व कुछ स्पेसिफिकेशन्स को समझा जा सकता है। 


इस कवर को देखकर यह पता चल रहा है कि नोकिया 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो फ्लैश लाईट से लैस होगा। इस फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिख रहा है। नोकिया का यह फोन 18:9 बॉडी रेशियो वाली कर्व्ड ऐज़ डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं फोन के बॉटम पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिखाया गया है।


वहीं माना जा रहा है कि नोकिया का यह फोन कंपनी द्वारा अब तक लांच किए गए सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सबसे अधिक पावरफुल होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static