Nokia के अगले स्मार्टफोन में होगा क्वर्टी कीबोर्ड: रिपोर्ट
12/25/2017 6:29:15 PM

जालंधर- नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल अब नए क्वर्टी स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इस नए स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एसआईजी पर सर्टिफिकेशन के लिए लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर TA-1047, TA-1060, TA-1056, TA-1079 और TA-1066 के साथ लिस्ट किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नए Nokia QWERTY फोन एक कस्टमाइज़्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। ऐसी भी ख़बरें हैं कि हैंडसेट में एक 3.3 इंच डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 480x480 पिक्सल होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रागन 205 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा, NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट काई ओएस पर चलेगा।