Galaxy Note 8 में इस नई अपडेट से दूर होगी LTE data interruption समस्या

12/29/2017 7:36:09 PM

जालंधर- साउथ कोरिया की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Galaxy Note 8 सामने आई LTE की समस्या का समाधान करने के लिए अपडेट को जारी कर दिया है। इस अपडेट से बिल्ड नंबर ( N950FXXU2BQKG) नहीं बदलेगा और अपडेट को खासतौर पर एलटीई डाटा में आ रही समस्या को ठीक करने के लिए पेश किया गया है।

 

इसके अलावा नई अपडेट से फोन में आ रही दूसरे छोट बग्स भी ठीक हो जाएंगे। रिपोर्ट की माने तो यह अपडेट फिलहाल Taiwan में जारी किया गया है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस अपडेट को दूसरी मार्केट में कब तक पेश किया जाएगा।


बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy Note 8 में कॉन्टेक्ट एप्प को ओपन करते ही फ्रीज (हैंग) हो जाता है। यह परेशानी कॉन्टेक्ट ए्पप को ओपन करने के अलावा मैसेजिंग और फोन को इस्तेमाल करने के दौरान भी आ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static