Exynos 9810 प्रोसेसर से गैलेक्सी एस9 में मिलेंगे iPhone X जैसे फीचर्स

1/5/2018 4:47:12 PM

जालंधर- दिग्गज कंपनी सैमसंग ने हाल में अपने Exynos 9 सीरीज के प्रोसेसर की जानकारी अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है।कंपनी का कहना है कि Exynos 9 सीरीज 9810 को कंपनी की सेकंड जेनरेशन 10-नैनोमीटर फिनफेट प्रोसेस से तैयार किया गया है। इसकी गीगाबिट स्पीड भी पहले से तेज है। सैमसंग का यह भी दावा है कि एप्पल और क्वॉलकॉम जैसी कंपनियों द्वारा अपने प्रोसेसर में की सारी अपडेट इस प्रोसेसर में भी हैं।

 

वहीं सैमसंग ने बताया, 'इस अत्याधुनिक तकनीक के जरिए प्रोसेसर सफलतापूर्वक लोगों का चेहरा या फोटो को पहचान सकता है। यह किसी यूजर के फेस को 3डी में स्कैन करता है।' 

 

कहा जा रहा है कि Exynos 9810 के जरिए हैंडसेट को फेशल रिकग्निशन के जरिए अनलॉक किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है इस प्रोसेसर में अलग से सिक्यॉरिटी प्रोसेसिंग यूनिट है जो फेस, आइरिस और फिंगरप्रिंट जैसी इन्फॉर्मेशन को सेफ रखता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static