कल लांच होगा मोटोरोला का ये शानदार स्मार्टफोन
11/12/2017 1:10:39 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला अपने मोटो एक्स फोन को कल लांच करेगी। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस फोन का सबसे अहम फीचर इसमें दो वॉयस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट हैं। इसमें एक गूगल असिस्टेंट है और दूसरा अमेजन एलेक्सा है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 23,999 रुपए है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू भी दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।