71 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़े: रविशंकर प्रसाद

12/28/2017 10:02:24 PM

जालंधर- भारत में इस समय आधार कार्ड को अलग-अलग योजनाओं से लिंक कराने का काम किया जा रहा है। आधार कार्ड को सभी सरकारी कार्यों और योजनाओं में फायदे के लिए अनिवार्य करने के बाद से सरकार को कामयाबी मिली है। सरकार ने दावा किया है कि अब तक करीब 71.24 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है।
 

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा को यह जानकारी एक सवाल के लिखित जवाब के रुप में दी है। उन्होने बताया कि 8 दिसंबर 2017 तक 71.24 करोड़ मोबाइल फोन्स और 82 करोड़ बैंक अकाउंट्स को आधार के साथ लिंक कराया गया है। बता दें कि अभी भी करीब 45. 75 करोड़ मोबाइल नंबर और 35 करोड़ बैंक खातें लिंक कराए जाने बाकी हैं और इसके बाद ही सरकार को पूर्ण रुप से सफलता मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static