LinkedIn ने जॉब सर्च करने के लिए पेश किया नया फीचर
11/11/2017 3:03:31 PM

जालंधरः अगर अाप भी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है तो नौकरी ढूंढ रहे युवाओं की मदद के लिए लिंक्डइन ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के साथ मिलकर एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर को 'रिज्यूम असिस्टेंट' नाम दिया गया है। ये फीचर यूजर्स को उनके रिज्यूम और बेहतर और प्रभावी बनाने में मदद करेगा।
बता दें कि लिंक्डइन वेबसाइट जॉब सर्च बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट है, जहां आप अपनी लोकेशन और स्किल्स के आधार पर जॉब सर्च कर सकते हैं। अापके रिज्यूम से न सिर्फ यूजर्स को अच्छी जॉब ढ़ूंढने में आसानी होगी, बल्कि बेहतर रिज्यूम कैसा होना चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी। वहीं, इसके बाद कंपनी के नए फीचर रिज्यूम असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को लिंक्डइन में 1.1 करोड़ से अधिक नौकरियों में से अपनी पसंद की नौकरी ढूंढने में आसानी होगी। 'रिज्यूम असिस्टेंट' फीचर से ज्यादातर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो अपना मुख्य पेशा बदलकर दूसरी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं।"